उत्तर प्रदेश, गुजरात या महाराष्ट्र... अमीर राज्यों की लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन, तस्वीरों में देखें पूरी जानकारी

Richest State: GSDP गणना के मुताबिक, देश में कुछ राज्यों के पास अथाह पैसा है. ये राज्य सबसे अमीरों की लिस्ट में आते हैं. इनके पास संसाधनों की भी कमी नहीं है.

1/5

JBT

साल 2021-22 में GSDP गणना के मुताबिक, देश में कुछ राज्यों के पास अथाह पैसा है. ये राज्य सबसे अमीरों की लिस्ट में आते हैं. इनके पास संसाधनों की भी कमी नहीं है.

2/5

JBT

देश का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ इसके पास सबसे ज्यादा पैसा है. मुंबई इसकी राजधानी है, जिसे देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.

3/5

JBT

भारत के सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है. यह देश का दूसरा सबसे धनी प्रदेश है. जीएसडीपी के मामले में इसके बाद 265.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 19.43 ट्रिलियन रुपए है.

4/5

JBT

ग्राउंड रिपोर्ट की आंकड़ों के अनुसार, देश का तीसरा सबसे अमीर राज्य गुजरात है. गुजरात के पास 259.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी है.

5/5

JBT

कर्नाटक की गिनती भी सबसे अमीर राज्यों में होती है. लिस्ट में इसका नंबर चौथा है. जिसकी जीएसडीपी 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु हाईटेक सिटी में आता है.

Tags :