दानिश से दोस्ती, खुफिया जासूसी और ISI से लिंक... आखिर ज्योति का पाकिस्तान से कैसे है इतना सीधा कनेक्शन!
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से उनके कनेक्शन को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. ज्योति का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है, कैसे वो ISI के संपर्क में आईं और क्या उनका दोस्त दानिश ही इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड था? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

YouTuber Jyoti: पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ नया सामने आता रहता है लेकिन हाल ही में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम चर्चा में आ गया है. ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध रखने और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. तो कैसे एक यूट्यूबर पाकिस्तान से जुड़ी खुफिया गतिविधियों में फंस गई? आइए जानते हैं.
कैसे जुड़ी पाकिस्तान से?
'Travel with JO’ नाम के यूट्यूब चैनल से जुड़ी ज्योति मल्होत्रा ने कई बार पाकिस्तान की ट्रिप की है और वहां के सफर से जुड़ी वीडियो भी शेयर की हैं. ज्योति के पाकिस्तान जाने के वीडियो उनके चैनल पर हैं, और माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से भी संपर्क किया. भारत में जासूसी करने के आरोप में ज्योति को पुलिस ने हिरासत में लिया, और उनकी पाकिस्तान से कनेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
दानिश से दोस्ती और पाकिस्तान का संपर्क
2023 में जब ज्योति ने पाकिस्तान का वीजा लिया, तब उनकी मुलाकात पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारी दानिश से हुई थी. पहले ही मुलाकात में दोनों दोस्त बन गए. दानिश के साथ उनकी दोस्ती इतनी गहरी हुई कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, दानिश के संपर्क में आने के बाद ज्योति पाकिस्तान के खुफिया एजेंट से भी मिलीं, और इस दौरान उनकी मुलाकात अली अह्वान, शाकिर और राणा शहबाज जैसे लोगों से हुई.
जासूसी का आरोप और जानकारी लीक करना
पुलिस का दावा है कि ज्योति इन अधिकारियों से व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए संपर्क करती थी और उन्हें अहम जानकारी देती थी. ये जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजी जाती थी, जो भारत के खिलाफ निगरानी और काम करती थी.
The person who brought cake to Pakistan High Commission on next day of Pahalgam Attack is also seen in video of Pakistani Spy Jyoti Malhotra. pic.twitter.com/OgFun57zAD
— Incognito (@Incognito_qfs) May 19, 2025
दानिश का भारत से निष्कासन और पाकिस्तानी दूतावास से कनेक्शन
ज्योति का पाकिस्तान के उच्चायोग से जुड़ाव तब और मजबूत हुआ जब दानिश को भारत सरकार ने पाकिस्तान वापस भेजने का आदेश दिया. दानिश को आरोपित किया गया था कि वह ISI के लिए काम करता था और कई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देता था. इसके बाद ज्योति कई बार पाकिस्तानी दूतावास गईं और पार्टी में भी शामिल हुईं, जिनके वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए.
क्या है केक डिलीवरी बॉय का कनेक्शन?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें ज्योति एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. यह शख्स वही है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी दूतावास में केक डिलीवरी करने गया था. यह शख्स और ज्योति कई पार्टियों में भी एक साथ देखे गए हैं. अब सवाल यह है कि इन दोनों का क्या कनेक्शन है?
पुलिस का सवालों के घेरे में जवाब
पुलिस इन सभी कनेक्शनों और घटनाओं के बीच जुड़ी कड़ियों की जांच कर रही है. क्या ज्योति ने सच में पाकिस्तान के लिए जासूसी की है या फिर वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बन गई हैं? इन सवालों के जवाब पुलिस के लिए खोजना बेहद अहम है.


