Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच की जंग 7 अक्टूबर से शुरू होकर आज भी लगातार जारी है. इस लड़ाई में अब तक कई हजारों की तदाद में लोगों की जान जा चुकी है. यह लड़ाई करीब 18 दिन से लगातार जारी है. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है.
दरअसल इजरायल की 13 फौज महिलाओं ने हमास की कमर तोड़ दी है. बता दें कि 13 बहादुर इजरायली महिलाओं ने महज 14 घंटे के अंदर करीब 100 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है. आप तस्वीरों में देख सकते है किस प्रकार 13 फौजी महिला मिलकर 100 आतंकियों पर भारी पड़ गई है.
बता दें कि, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल या बेन-येहुदा ने अपनी यूनिट को "सतर्क रहने" के लिए कहा, क्योंकि वे सूफा के दक्षिणी इजरायली किबुत्ज़ की ओर जा रहे थे.
उन्होंने अपने 12 सैनिकों से कहा हम हमास आतंकवादियों का खत्मा करने जा रहे हैं. इजरायल की में हो रही इस घुसपैठ को नाकाम करना है. साथ ही आगे उन्होंने अपने टीम को सावधान रहने को कहा और निडर टीम होने को कहा. इसके बाद वे सैन्य अड्डे पर पहुंचे और वहां पे हमास ने चौकी पर छापा मारा था औऱ 50 से अधिक इजरायली सैन्य कर्मियों को बंधक बना लिया था First Updated : Wednesday, 25 October 2023