Make Up Trend 2023: आउटफिट और मेकअप के बिना लोग अधूरे नजर आते हैं साथ ही ओवरऑल लुक को कपंलीट करने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि मेकअप भी काफी जरूरी होता है. आज के समय में मेकअप का यूज महिलाएं व पुरुष दोनों की करते हैं. अक्सर लोग चेहरे को खूबसूरत करने के लिए अनेक प्रकार के प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका चेहरा खूबसूरत दिखने कि वजह और भी खराब हो जाता है.
कुछ महिलाएं मेकअप तो करती हैं लेकिन उसके नुकसान और फायदों के बारे में नहीं जानती हैं. स्मोकी आई मेकअप आंखों की मेकअप टेक्निक है, जिसमें आंखों को एक फेडेड और डीप लुक देने के लिए कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस मेकअप को रात के इवेंट्स के लिए करना काफी जरूरी होता है.साल 2023 में यह मेकअप काफी ट्रेंड में चल रहा है.
वेट हेयर लुक करना लोगों को काफी पसंद होता है साथ ही यह पिछले कुछ समय से ब्यूटी मार्केट में छाया हुआ है. इस साल बड़े-बड़े एक्ट्रेस को इस लुक में देखा गया है. इस मेकअप में सीरम फाउंडेशन और लिक्विड हाइलाइटर्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस मेकअप को करने के बाद आपकी स्किन ग्लासी लगेगी.
इस मेकअप का महिलाएं अधिकतर प्रयोग करती हैं इसीलिए यह हर समय ट्रेंड में बना रहता है. चॉकलेट लिप शेड में आपको कई तरह के शेड मिल जाएंगे. इस शेड में आप लाइट डार्क और ग्लासी लिपस्टिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं.
इन दिनों यह मेकअप भी ट्रेंड में काफी चल रहा है. पेस्टल कलर्स में लैवेंडर और ग्रीन कलर्स भी काफी चल रहा है. यदि आप चाहें तो आई शैडो या ब्लशर में पेस्टल कलर्स चुन सकते हैं.
इस लुक में महिलाएं काफी नजर आती हैं और यही वजह की मेकअप काफी ट्रेंड में चलता रहता है. इस मेकअप में ज्यादा से ज्यादा पिंक कलर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें गुलाबी आंखों के लिए हॉट पिंक आई शैडो, गाल के लिए पिंक ब्लश, नाखूनों के लिए गुलाबी नेल पेंट और पिंक लिप शेड का इस्तेमाल किया जाता है. First Updated : Friday, 08 December 2023