Press Club of India election 2024: गौतम लाहिड़ी-नीरज ठाकुर पैनल ने सभी पदों पर जीत दर्ज की

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) के 2024 चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किए गए, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी और नीरज ठाकुर के पैनल ने सभी प्रमुख पदों पर शानदार जीत दर्ज की. लाहिड़ी-ठाकुर पैनल ने प्रेसिडेंट सहित 16 सदस्यीय प्रबंध समिति की सभी सीटें जीत लीं. प्रेसिडेंट पद पर गौतम लाहिड़ी ने 1045 वोट हासिल किए.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली: रविवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए गए. इसमें वरिष्ठ पत्रकारों के पैनल, गौतम लाहिड़ी और नीरज ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पदों पर जीत दर्ज की. लाहिड़ी-ठाकुर पैनल ने पांच प्रमुख पदों सहित 16 सदस्यीय प्रबंध समिति की सभी सीटें अपने नाम कीं.

प्रेसिडेंट पद के लिए गौतम लाहिड़ी ने 1045 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अतुल मिश्रा को 133 और अरुण शर्मा को 116 वोट मिले. लाहिड़ी ने अपनी टीम को मजबूती से नेतृत्व प्रदान करते हुए इस बड़े मुकाबले में जीत हासिल की.

उपाध्यक्ष पद पर संगीता बरुआ पिशारोटी की जीत

उपाध्यक्ष पद के लिए संगीता बरुआ पिशारोटी ने 930 वोट हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित की. उनके प्रतिद्वंदी रहील चोपड़ा और प्रहलाद सिंह राजपूत को क्रमशः 230 और 100 वोट मिले. संगीता ने अपने शानदार प्रदर्शन से उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया और पैनल की ओर से एक और बड़ी जीत दर्ज की.

नीरज ठाकुर बने महासचिव, अफजल इमाम बने संयुक्त सचिव

महासचिव पद के लिए नीरज ठाकुर ने लक्ष्मी देवी अरी को हराकर 913 वोट प्राप्त किए और इस महत्वपूर्ण पद को अपने नाम किया। संयुक्त सचिव पद पर अफजल इमाम ने जीत हासिल की. जबकि मोहित दुबे को कोषाध्यक्ष के पद पर विजय मिली। दोनों ही पदों पर लाहिड़ी-ठाकुर पैनल के उम्मीदवारों की जीत ने पैनल की स्थिति को और मजबूत किया.

प्रबंध समिति में 16 सदस्यों का चयन

16 सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए कुल 28 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से अदिति राजपूत ने सबसे अधिक 985 वोट प्राप्त किए, जबकि मेघना धुलिया ने 905 वोटों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इनके अलावा, सुरभि कांग, प्रज्ञा सिंह, नलिनी रंजन महंती, सुनील नेगी, असिस गुप्ता, शंकर आनंद, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अनिंद्य चट्टोपाध्याय, अमिताभ रॉय चौधरी, मोहम्मद आज़ाद, अशरफ बस्तवी, पीआर सुनील और पाब्बा सुरेश बाबू को प्रबंध समिति में शामिल किया गया। PCI चुनाव का मतदान 9 नवंबर को संपन्न हुआ, जिसमें कुल 1357 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

calender
10 November 2024, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो