पंजाब: विधायकों के पेंशन फार्मूले में होगा बदलाव
पंजाब की वित्तीय स्थिति जर्जर हो रही है। सीएम मान द्वारा विधायकों के मामले में लिए गए फैसले के पीछे एक यह भी कारण माना जा रहा है। उनका कहना है कि जनता के पैसे का सही रूप से इस्तेमाल करना उनका लक्ष्य है इसलिए विधायकों को एक बार की ही पेंशन दी जाएगी।
चंडीगढ़। पंजाब राज्य के सीएम भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन को लेकर नया फैसला लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों को एक बार ही पेंशन दी जाएगी। बता दें कि अभी तक यह होता था कि यदि कोई दोबारा भी विधायक बनता था तो उसकी पेंशन राशि उतनी बार ही जोड़कर दी जाती थी।
राज्य का खजाना खाली है
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही भगवंत मान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने यह भी बताया था कि सरकार का खजाना खाली है और विकास के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग मोदी से की। मोदी ने भी उन्हें आश्वस्त किया था कि पंजाब के विकास हेतु सरकार उनके साथ है।
यही एक कारण भी है
पंजाब की वित्तीय स्थिति जर्जर हो रही है। सीएम मान द्वारा विधायकों के मामले में लिए गए फैसले के पीछे एक यह भी कारण माना जा रहा है। उनका कहना है कि जनता के पैसे का सही रूप से इस्तेमाल करना उनका लक्ष्य है इसलिए विधायकों को एक बार की ही पेंशन दी जाएगी। बता दें कि मान ने अपनी कुर्सी हांसिल करने के बाद से ही कुछ बड़े फैसले ले लिए है और अब एक नया फैसला पेंशन वाला भी है।