16 जून 2023 से होगी एशेज सीरीज की शुरुआत

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी राइवलरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज क्रिकेट की डेट्स घोषित कर दी गयी है। आपको बता दे, सीरीज अगले साल इंग्लैंड में खेली जाएगी और बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कमान पहली बार एशेज में संभालते हुए नजर आएंगे।

calender

विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी राइवलरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज क्रिकेट की डेट्स घोषित कर दी गयी है। आपको बता दे, सीरीज अगले साल इंग्लैंड में खेली जाएगी और बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कमान पहली बार एशेज में संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही स्टोक्स अपनी टीम के साथ घरेलू स्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम जिसने पिछले टूर्नामेंट में ये कप अपने नाम किया था वो घर से बहार जाकर विपरीत हालातों में एशेज कप को दोबारा अपने नाम करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिआई टीम की कमान पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे। एशेज विश्व क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग है जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हर दो साल में होती है और एक नया इतिहास बनाती है, एशेज सीरीज के दौरान 5 टेस्ट मैच खेले जाते है। वहीं दोनों ही देश को इन मुकाबलों को करने का मौका मिलता है। आपको बता दे कि, अभी तक कुल 74 सीरीज खेली गयी है जिसमे से 34 बार टीम ऑस्ट्रेलिया और 32 बार इंग्लैंड ने बाज़ी मारी है।

साल 2023 में इन जगहों पर खेला जाएगी एशेज सीरीज...............

पहला एशेज टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन) - जून 16-20

दूसरा एशेज टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (लॉर्ड्स ) - जून 28-जुलाई 2

तीसरा एशेज टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (हेडिंग्ले) - जुलाई 6-10

चौथा एशेज टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (एमिरेट्स ओल्ड ट्राफ्फोर्ड) - जुलाई 19-23

पांचवा एशेज टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (ओवल) - जुलाई 27-31

First Updated : Thursday, 22 September 2022
Tags :