IND vs AUS ODI Series: रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का गेम चेंजर, सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2- 1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम इस जीत के बाद अपने अगले मिशन की तरफ आगे बढ़ चुकी है

calender

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2- 1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम इस जीत के बाद अपने अगले मिशन की तरफ आगे बढ़ चुकी है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है, सीरीज के पहले वनडे मैच में फैमिली कमिटमेंट के चलते रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने इस कड़ी में हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बताया है।

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को बताया भारत का भावी कप्तान -

बता दें कि भारतीय टीम के बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर खास बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ''हार्दिक पांड्या को एक कप्तान के रूप में जब आप देखते हैं, तो वह आपको बाकी टीम के साथ कंफर्ट वाली बात नजर आती है। हो सकता है, हार्दिक जिस तरह से खिलाड़ियों को संभालता है, खिलाड़ियों के चारों ओर कंफर्ट देता है, शायद वहीं खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, ताकि वह मैदान पर जा सके और अपना नैचुरल खेल खेल सके। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, जो अपने आप में एक अद्भुत संकेत है।''

इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक प्रभावशाली और प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के साथ- साथ गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं। IPL में भी हमने देखा है कि गुजरात टाइटंस की टीम को जब तेजी से रन बनाने की जरूरत होती थी तब हार्दिक पांड्या खुद ऊपर बल्लेबाजी करने आते थे और टीम का नेतृत्व करते थे, हार्दिक आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ''मैं हार्दिक पांड्या की कप्तानी और गेम प्लान से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मेरा मानना ​​है कि अगर हार्दिक मुंबई में पहला वनडे मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप समाप्त होने के बाद आप हार्दिक पर लगभग भारतीय टीम के कप्तान की मुहर लगा सकते हैं।''

First Updated : Tuesday, 14 March 2023