IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने सस्ते में गंवाए 5 विकेट, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। एक प्रकार से कहा जाए तो कीवी टीम के बल्लेबाजों ने नाक कटाने का काम किया

calender

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। एक प्रकार से कहा जाए तो कीवी टीम के बल्लेबाजों ने नाक कटाने का काम किया, क्योंकि न्यूजीलैंड की लगभग आधी टीम इतने कम स्कोर में पवेलियन लौट गई, जो इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

दरअसल हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की टीम के 5 बल्लेबाज महज 15 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वनडे इंटनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने सस्ते में 5 खिलाडी पवेलियन लौटे हैं। यहां तक कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी कभी इतने सस्ते में किसी टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट नहीं किया है, लेकिन साल 2023 में भारतीय टीम ने ये कमाल कर दिखाया है।

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले, वहीं मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिले है। न्यूजीलैंड की टीम ने 10.3 ओवर में अपने पांच विकेट खो दिए थे। बताते चलें कि पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर पहला विकेट गिर गया, जब मोहम्मद शमी ने फिन एलेन को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था।

न्यूजीलैंड का ODI में पांच विकेट के नुकसान पर सबसे कम स्कोर -

- 15/5 VS भारत, रायपुर 2023

- 18/5 VS श्रीलंका, कोलंबो 2001

- 20/5 VS बांग्लादेश, मीरपुर 2010

- 21/5 VS ऑस्ट्रेलिया, फरीदाबाद 2003

भारत के खिलाफ ODI में पांच विकेट के नुकसान पर सबसे कम स्कोर -

- 15/5 VS न्यूजीलैंड, रायपुर 2023

- 26/5 VS इंग्लैंड, ओवल 2022

- 29/5 VS पकिस्तान, कोलंबो 1997

- 30/5 VS जिम्बाब्वे, हरारे 2005

First Updated : Saturday, 21 January 2023