IND vs ENG 3rd Test : रोहित-जडेजा के शतक सरफराज ने डेब्यू टेस्ट में लगाई फिफ्टी स्टंप्स तक भारत का स्कोर 326/5

IND vs ENG 3rd Test:टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. स्टंप्स तक भारत का स्कोर 326/5 है.

calender

IND vs ENG 3rd Test: आखिरकार तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा और सरफराज खान ने एकजुट कर स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए. एक समय में 33 रन पर 3 विकेट थे, इस दौरान भारतीय टीम संकट में दिख रही थी. लेकिन रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव 1 रन बनाकर उनका साथ दे रहे है.

भारत के तरफ से सीरीज में पहली शतकीय साझेदारी है, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन हो गया. रोहित और जडेजा ने शतक बनाए जबकि सरफराज खान ने शानदार शुरुआत करते हुए 66 गेंदों में 62 रन बनाए और रन आउट हो गए.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 विकेट केवल 33 रन के स्कोर पर गिर गए. जिसमें से यशस्वी जायसवाल 10 गेंद पर 10 रन, शुभमन गिल 9 गेंद पर 0 रन और रजत पाटीदार 15 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन रोहित शर्मा नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा के साथ 204 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की पारी को संभाला. इसके साथ ही सरफराज खान ने फिफ्टी लगाई.

First Updated : Thursday, 15 February 2024