WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुए कोहली और सिराज, अनुष्का शर्मा भी दिखीं साथ

बुधवार 24 मई को विराट कोहली और मोहम्मद सिराज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। दोनों टीमें 7 जून से ओवल स्टेडियम पर आमने-सामने होगी।

calender

बुधवार 24 मई को विराट कोहली और मोहम्मद सिराज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। दोनों टीमें 7 जून से ओवल स्टेडियम पर आमने-सामने होगी।

बता दें कि विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के स्पोर्ट स्टाफ और प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ भी साथ थे। गौरतलब हो कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है।

भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी कब इंग्लैंड जाएंगे?

वहीं माना यह जा रहा है कि इस सप्ताह चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे, पुजारा फिलहाल इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, अंजिक्य रहाणे और केएस भरत जैसे खिलाड़ी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) प्लेऑफ के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के बगैर मैदान पर उतरेगी। ये सभी खिलाड़ी चोट की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बता दें कि साल 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई ICC ट्रॉफी जीतने में असफल रही है।

फिलहाल भारतीय टीम की निगाहें 10 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी। भारतीय टीम को पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और केएस भरत (विकेटकीपर)

First Updated : Wednesday, 24 May 2023