6 साल की बच्ची से रेप: चिल्लाई तो मुंह में ठूंसे पत्ते, फिर ईंट से कुचल दिया सिर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जवाहर नगर मोहल्ले में एक युवक ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया और विरोध करने पर उसके सिर पर ईंट और पत्थर से वार किए.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जवाहर नगर मोहल्ले में एक युवक ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया और विरोध करने पर उसके सिर पर ईंट और पत्थर से वार किए. हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने बच्ची के मुंह में सूखे पत्ते ठूंस दिए और मरा समझकर फरार हो गया.
घटना मंगलवार शाम की है. बच्ची अपने 8 साल के भाई के साथ मैदान में खेल रही थी. उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक, जिसे बच्ची 'अंकल' कहती थी, चॉकलेट दिलाने के बहाने उसे पास की गली में सैयद बाबा की मज़ार के पीछे ले गया. वहां ले जाकर उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया.
ईंट और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश
जब बच्ची ने इस कुकर्म का विरोध किया तो आरोपी ने उसके मुंह में पत्ते भर दिए ताकि वो आवाज न निकाल सके. इसके बाद उसने ईंट और पत्थरों से उसके सिर पर कई वार किए और बच्ची को मरा समझकर भाग गया.
खून से लथपथ मिली मासूम
बच्ची के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. मज़ार के पास खून देखकर शक हुआ तो वहां जाकर देखा, बच्ची बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली. उसे तुरंत घाटमपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया.
आरोपी की पहचान: नशे का आदी युवक
परिजनों ने आरोपी की पहचान मोहल्ले में रहने वाले एक ट्यूबवेल ऑपरेटर के भतीजे के रूप में की है, जो नशे का आदी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं.
पुलिस और प्रशासन हरकत में
डीसीपी दीपेंद्र चौधरी, एसीपी चंद्रकांत यादव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार भी हैलट अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
इंसाफ की मांग
बच्ची की हालत नाजुक है, मेडिकल कराया गया है. मोहल्ले में सन्नाटा और गुस्सा है. लोग आरोपी की फौरन गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी.