एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के मामले में आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से डाटा मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

calender

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के मामले में आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से डाटा मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि वैशाली सुसाइड केस में कल शाम आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। उनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा रिकवर किया जा रहा है। पूरी जानकारी इस डाटा से ली जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने उन्हें कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसके आधार पर दो लोगों उद्योगपति राहुल मलवानी और उसकी पत्नी दिशा मलवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

First Updated : Thursday, 20 October 2022