अहमदाबाद: उज्बेकिस्तान में विश्व कराटे महासंघ द्वारा एशियाई कराटे चैंपियनशिप में हुआ खिलाड़ी कुणाल राठौर का चयन

अहमदाबाद: 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक, उज्बेकिस्तान में विश्व कराटे महासंघ द्वारा एशियाई कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत में कराटे खेल के मान्यता प्राप्त संगठन केआईओ के एथलीट भारत से माइनस 67 भार वर्ग में भाग ले रहे हैं।

calender

अहमदाबाद: 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक, उज्बेकिस्तान में विश्व कराटे महासंघ द्वारा एशियाई कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत में कराटे खेल के मान्यता प्राप्त संगठन केआईओ के एथलीट भारत से माइनस 67 भार वर्ग में भाग ले रहे हैं।

गुजरात अहमदाबाद खास खिलाड़ी कुणाल राठौर का चयन किया गया है और गुजरात के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो गुजरात सरकार के खेल और युवा सांस्कृतिक संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन कराटे डो फेडरेशन ऑफ गुजरात (केडीएफ) से इस टूर्नामेंट को खेलने जा रहे हैं।

कल्पेश मकवाना की मदद और समर्थन से और हंसी भरत शर्मा के मार्गदर्शन में, नेशनल फेडरेशन केआईओ के मेंटर और डब्ल्यूकेएफ के तकनीकी आयोग के सदस्य, एशियाई कराटे चैंपियनशिप खेलने जा रहे हैं जो गुजरात का गौरव है जिसके कोच शिहान पुरवांग नायक हैं, एसएसकेएआई के मुख्य कोच और सहायक कोच सेंसी दीपक।

हम चुडासमा, हंसी भरत शर्मा और हंसी कल्पेश मकवाना के आभारी हैं जिन्होंने यह मंच प्रदान किया।

First Updated : Tuesday, 29 November 2022