पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जल्द शुरू होगी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी

पंजाब सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को एक वीडियो में कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी गरीबों को अपना राशन लेने के लिए राशन डिपो पर घंटों लाइनों में लगना पड़ता है, इससे लोगों को परेशानी होती है, लेकिन इससे अब छुटकारा मिलने वाला है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाब सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को एक वीडियो में कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी गरीबों को अपना राशन लेने के लिए राशन डिपो पर घंटों लाइनों में लगना पड़ता है, इससे लोगों को परेशानी होती है, लेकिन इससे अब छुटकारा मिलने वाला है।

पंजाब की आप सरकार ने निर्णय किया है कि अब सभी को घर बैठे ही राशन मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि इस समय राशन उन लोगों को मिलता है जो दिहाड़ी-मजदूरी वाले हैं। राशन लेने में उनकी पूरे दिन की दिहाड़ी लग जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं दो से तीन किलोमीटर जाती हैं। राशन लेकर आती हैं। इसके बाद भी जो गेहूं मिलता है वह खाने के योग्य नहीं होता। दाल खराब मिलती है।

भगवंत मान ने कहा कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लागू की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में इस योजना को लागू किया जा रहा है और इस योजना को कामयाब भी किया जाएगा।

मान ने कहा कि सरकारें लोगों के लिए होती हैं। सरकारों को लोग चुनते हैं। सरकारें लोगों को सुविधाएं देने के लिए होनी चाहिए न कि लोगों को परेशान करने के लिए, बैठक में फैसला लिया गया है और इस योजना की जानकारी जल्द ही जनता को दे दी जाएगी।

calender
28 March 2022, 12:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो