उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं, कौन हैं अदिति सिंह जिनके पोस्ट से गरमाई, UP की सियासत
UP Election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली में राहुल गांधी के उतरने और प्रिंयका गांधी के चुनाव प्रचार की पूरी कमाल संभाल लेने का बाद यहां की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है.

UP Election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली में राहुल गांधी के उतरने और प्रिंयका गांधी के चुनाव प्रचार की पूरी कमाल संभाल लेने का बाद यहां की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. इस बीच भाजपा विधायक अदिति सिंह ने सोशल मीडिया के ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है उनके इस पोस्ट से पूरे राज्य में तेजी से हलचल शुरू हो गई है.
अदिति ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म (X) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, वसूली से कोई समझौता नहीं. इस तस्वीर में अदिति अपने स्वर्गीय पिता अखिलेश सिंह के कंधे पर सिर रखे हुए दिख रह ही.
उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं pic.twitter.com/EZRAw5lQIi
— Aditi Singh (मोदी का परिवार) (@AditiSinghRBL) May 11, 2024
दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली सीट से नामांकन किया तो अदिति सिंह गायब दिखीं. चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाई है. कहा ये भी जा रहा है कि अदिति सिंह ने बीजेपी में अपना एक अलग गुट तैयार कर रखा है. इसमें वे तमाम नेता शामिल हैं, जिनकी दिनेश प्रताप सिंह के साथ मनमुटाव है.


