score Card

PM मोदी से मुलाकात, अरुण जेटली स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम... मेसी का दिल्ली दौरा आज, जानिए क्यों है इतना खास?

दिल्ली वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है. फुटबॉल के जादूगर और दुनिया के सबसे बड़े आइकन लियोनेल मेसी राजधानी में हैं. उनका पूरा दिन पैक्ड शेड्यूल से भरा हुआ है. अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांचक इवेंट्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े दिग्गजों से मुलाकातें, युवा खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल क्लिनिक, और भारतीय सेलिब्रिटीज व क्रिकेट स्टार्स से गर्मजोशी भरी मीटिंग्स होने वाली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे के अंतिम चरण में सोमवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. राजधानी में उनके स्वागत को लेकर अरुण जेटली स्टेडियम में व्यापक तैयारियां की गई हैं. मेसी का यह दौरा खेल, कूटनीति और जनसंपर्क तीनों ही लिहाज से खास माना जा रहा है.

इससे पहले रविवार को मेसी मुंबई पहुंचे थे, जहां अधिकारियों के अनुसार उन्हें वर्ल्ड कप-लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई. यह उनकी चार शहरों की भारत यात्रा का दूसरा दिन था, जिसने देशभर में फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.

क्या है लियोनेल मेसी का दिल्ली शेड्यूल?

लियोनेल मेसी सोमवार सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद वह शहर के एक होटल में 50 मिनट का ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन करेंगे. इसके तुरंत बाद अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर 20 मिनट की मुलाकात करेंगे.

इसके पश्चात मेसी एक सांसद के घर जाएंगे, जहां वह भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो ऑगस्टिन कॉसिनो से भी मुलाकात करेंगे. अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत मेसी चीफ जस्टिस सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी भेंट करेंगे.

अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम

औपचारिक मुलाकातों के बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम के लिए रवाना होंगे. वह दोपहर 3:30 बजे स्टेडियम में प्रवेश करेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. स्वागत कार्यक्रम के बाद म्यूजिक परफॉर्मेंस आयोजित होगी. इसके बाद मेसी फुटबॉल मैदान में पहुंचेंगे, जहां कुछ भारतीय सेलिब्रिटी एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे. मैच के बाद मेसी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.

बच्चों के लिए फुटबॉल क्लिनिक और खास तोहफा

स्टेडियम में एक विशेष फुटबॉल क्लिनिक का आयोजन किया गया है, जिसमें 22 बच्चे भाग लेंगे. यह क्लिनिक दोपहर 3:55 बजे से 4:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद मेसी मैदान के बीचों-बीच पहुंचेंगे, जहां दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें एक विशेष तोहफा भेंट करेंगे. इसके जवाब में अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी दोनों क्रिकेटरों को पहले से साइन की हुई दो जर्सी भेंट करेंगे.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पार्किंग पर रोक

मेसी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है. अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ी टो करने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए मेट्रो और बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

calender
15 December 2025, 10:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag