'संदेश स्पष्ट है...' फ्लैट की चाबी सौंपकर गरजे CM योगी, माफिया मुख्तार से जुड़ा है मामला

राजधानी लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया है. इस दौरान 72 परिवारों को फ्लैटों की चाबी सौंपी गई है. 10 लाभार्थियों को CM योगी ने खुद चाबी दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया है. इस दौरान 72 परिवारों को फ्लैटों की चाबी सौंपी गई है. 10 लाभार्थियों को CM योगी ने खुद चाबी दी है. यह फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर बनाए गए हैं.

योगी ने जनसभा को किया संबोधित

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री सुरेश खन्ना और दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने आवासीय परिसर में पौधारोपण भी किया. सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा के दौरान CM योगी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जरुरतमंद लोगों को आवास की चाबी दे रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह केवल कार्यक्रम नहीं है, बल्कि संदेश है कि गरीब की, सार्वजनिक या सरकारी भूमि पर किसी माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही हाल होगा, जो यहां और प्रयागराज में किया गया है. 

 संदेश स्पष्ट है

वहीं, CM योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल कार्यक्रम को लेकर लिखा गया है संदेश स्पष्ट है... अगर गरीबों की व किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे. आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया.इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी हुआ. सभी परिवारों को हृदय से बधाई. 

 

calender
05 November 2025, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag