दतिया: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने की पूजा अर्चना

विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक पीठ श्री पीतांबरा मंदिर में आज नवरात्रि के दिनों में साधनारत साधको द्वारा किये गये जप अनुष्ठान के पूर्ण होने पर हवन का आयोजन किया गया

calender

संबाददाता-जितेंद्र गोस्वामी (दतिया, मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश। विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक पीठ श्री पीतांबरा मंदिर में आज नवरात्रि के दिनों में साधनारत साधको द्वारा किये गये जप अनुष्ठान के पूर्ण होने पर हवन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंची।

जहां उन्होंने मां बगलामुखी देवी की आराधना की एवं बन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। तत्पश्चात सिंधिया हवन में शामिल हुई। वसुंधरा राजे दतिया श्री पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष भी है, और हर नवरात्रि में मंदिर में साधना करने, हवन करने अबश्य आती है।

आपको बता दें श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर में नवरात्रि में साधक अपनी मनोकामना और मंत्र सिद्धि के लिए 9 दिन तक साधना करते है। जिसका नवमी के दिन मंदिर में बनी यज्ञ वेदियो में पूर्ण आहुति की जाती है। जिसको मंदिर के पुजारी सम्पन्न करते है।

First Updated : Tuesday, 04 October 2022