कोरोना के खतरे के बीच झारखंड सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में अभी कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है लेकिन एहतियातन तौर पर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।

calender

कोरोना को लेकर चीन में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा भारत में भी बढ़ गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट पर हैं। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में अभी कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है लेकिन एहतियातन तौर पर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।

चीन में बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया कि "दुनिया के कई देशों में कोविड के बढ़ते मामले ने चिंता पैदा की हैं, कोविड के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है, हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है मगर चीन में कोरोना के मामले आ रहे हैं इसलिए राज्य अलर्ट है।"

बता दें कि झारखंड में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। लेकिन सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। राज्यभर में 15 स्थानों पर आरटी-पीसीआर मशीने लगाई गई है। इसके साथ ही 110 से ज्यादा पीएसए प्लांट लगाए गए है। राज्य सराकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है।

First Updated : Thursday, 22 December 2022