15,000 के इनामी आरोपी को कैथल CIA-1 पुलिस ने किया गिरफ्तार

गश्त के दौरान ASI रणदीप सिंह की टीम तितरम मोड़ पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि 15,000 का इनामी बदमाश जो कि गांव करोड़ा का रहने वाला है

calender

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

हरियाणा: बताया गया कि सांयकालीन गश्त के दौरान ASI रणदीप सिंह की टीम तितरम मोड़ पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि 15,000 का इनामी बदमाश जो कि गांव करोड़ा का रहने वाला है। वह सेगा नरड़ रोड जाने वाले रास्ते पर अवैध असले के साथ खड़ा है।

जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया। और जांच के दौरान आरोपी के पास से एक 32 बोर देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। इस सन्दर्भ में आज डीएसपी सज्जन कुमार ने सीआईए-1 कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी का अपराध नया नहीं है।

वह एक आदतन और शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से कई मामले थाने दर्ज है। वहीं आरोपी के खिलाफ थाना तितरम में मामला दर्ज करके सीआईए-1 के एचसी राजेश कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि आरोपी पर पहले भी कुल 7 मामले दर्ज हैं।

First Updated : Thursday, 22 September 2022