मध्य प्रदेश: युवक को लड़की देखने के बहाने बुलाया, फिर बेटे और दामाद के साथ मिलकर चाचा ने कर दी हत्या

घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है, जहां नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलडेहरी के पास तीन दिन पहले एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जांच के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है कि युवक की हत्‍या की गई थी।

calender

घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है, जहां नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलडेहरी के पास तीन दिन पहले एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जांच के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है कि युवक की हत्‍या की गई थी।

पुलिस ने यह भी बताया कि युवक के चाचा, उसके दामाद और चचेरे भाइयों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्‍या की मुख्य वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि बीती 14 जनवरी की सुबह जंगलडेहरी-बोमल्या के बीच पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान दिलीप पिता जगलाल बरकड़े (35 वर्ष) निवासी खमारपानी चौकी के ग्राम गुरारखेड़ी के रूप में हुई थी। वारदात का पर्दाफाश नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय और उनकी टीम ने किया।

चाचा ने दामाद संग मिलकर रची हत्‍या की साजिश -

पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक दिलीप और उसके चाचा सुखलाल बरकड़े के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते सुखलाल बरकड़े ने अपने दामाद परसुराम धुर्वे निवासी जंगलडेहरी और दोनों बेटे सुनील और अनिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम -

बता दें कि आरोपियों ने दिलीप को जंगलडेहरी बुलाकर उसकी हत्या की, फिर पुलिया के नीचे उसका शव फेंक दिया था। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी परसुराम ने मृतक दिलीप को लड़की दिखाने के बहाने जंगलडेहरी बुलाया था।

इसी दौरान युवक का चाचा सुखलाल बरकड़े भी अपने दोनों बेटों के साथ वहां पहुंच गया था। आरोपियों ने पहले तो दिलीप को शराब पिलाई और फिर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। फिर आरोपियों ने वारदात को छुपाने की नीयत से मृतक दिलीप के कपड़े, मोबाइल और अन्य दस्तावेज सभी जला दिए।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश के खंडवा में डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत

First Updated : Thursday, 19 January 2023