मऊ: क्षेत्र में बनेगा मिनी स्टेडियम, उपसभापति के सामने रखी मांग

उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल राष्ट्रवादी ने लोकसभा की उपसभापति रमा देवी से मुलाकात कर कोपागंज नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम एवम शुद्ध पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं ओवर हेड टैंक बनाए जाने की मांग की।

calender

रिपोर्ट- हिमांशु शर्मा (मऊ, यूपी)

मऊ, यूपी: उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल "राष्ट्रवादी" ने लोकसभा की उपसभापति रमा देवी से मुलाकात कर कोपागंज नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम एवम शुद्ध पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं ओवर हेड टैंक बनाए जाने की मांग की। लोकसभा उपसभापति रमा देवी से मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता मनोज जायसवाल ने जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात हेतु नया ट्यूबवेल लगाए जाने व पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की।

बीजेपी नेता मनोज जायसवाल "राष्ट्रवादी" ने रमा देवी से बताया कि, जनपद मऊ के कोपागंज नगर क्षेत्र में खेल हेतु कोई उपयुक्त जगह न होने से खेल के प्रति रुझान होते हुए भी बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने से वंचित रह जा रहे हैं। मनोज जायसवाल द्वारा कोपागंज नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की भी रमा देवी के समक्ष मांग रखी गई। जिसपर रमा देवी द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

First Updated : Wednesday, 21 September 2022
Tags :