मुरादाबाद: रिटायर फौजी अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए थाने में लगाई गुहार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र सरकड़ा करीम निवासी नरेश सिंह रिटायर फौजी अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए थाने से लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है रिटायर फौजी नरेश सिंह ने काफी सालों देश सेवा की है

calender

संवाददाता- खिजर अंसारी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र सरकड़ा करीम निवासी नरेश सिंह रिटायर फौजी अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए थाने से लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है रिटायर फौजी नरेश सिंह ने काफी सालों देश सेवा की है लेकिन जब फौज से रिटायर हुए तो उन्होंने अपनी जमा की हुई पूंजी बेटियों की शादी में खर्च कर दी पहले उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री पिंकी की शादी 2015 मैं थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव निवासी डूंगरपुर शरद कुमार यादव के साथ की उसके बाद 2017 में उन्होंने अपनी दूसरी पुत्री वि॑की की शादी बड़ी बेटी के देवर शिशिर यादव के साथ की शादी के कुछ सालों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन आगे यह नहीं मालूम था कि दोनों बेटियां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहेंगी।

बड़ी बेटी की शादी से पहले और शादी के कुछ दिन बाद तक उसका पति कोचिंग सेंटर चलाकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था लेकिन जैसे ही समय ने करवट बदली वह उत्तर प्रदेश पुलिस मैं दरोगा जी के पद पर तैनात हुआ तो वह अपनी पत्नी पिंकी से कहने लगा तू अब मेरे लायक नहीं है मैं एक दरोगा जी तो ठहरा उसने अपनी बीवी और बच्चे को धक्के मार कर घर से निकाल दिया दूसरी बेटी का पति जो कि एक ड्राइवर है कुछ दिन बाद उसने भी अपनी पत्नी और बच्चे को धक्का देकर घर से निकाल दिया वह भी कहने लगा तू भी मेरे लायक नहीं उसके बाद दोनों बहने अपने मायके में रह कर अपने और अपने बच्चो का गुजारा कर रही।

उसके बाद रिटायर फौजी नरेश सिंह ने भगतपुर पुलिस से बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी उसके बाद थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन रिटायर फौजी को और उनकी बेटियों को इंसाफ मिलता नजर नहीं आ रहा दरोगा जी क्या बन बैठे बीबी को ही धक्के देकर घर से निकाल दिया अब सवाल यह है कि दरोगा जी तो बन बैठे खुद की पत्नी को ही इंसाफ नहीं मिल रहा तो दूसरों की फरियाद कैसे सुनेंगे एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार नारी सम्मान नारी सुरक्षा का नारा दे रही है लेकिन आज भी कुछ जगह देखा जाए तो ससुराल से तंग आकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है अब देखना यह होगा कि दोनों बहनों को इंसाफ मिलता है या यूं ही दर-दर की ठोकरें खाती रहेंगी।

और पढ़े...

आयुषी मर्डर केस में माता- पिता को किया गिरफ्तार, परिजनों ने की हत्या

First Updated : Wednesday, 23 November 2022