Mukhtar Ansari Death: परिवार के सामने होगा मुख्तार का पोस्टमार्टम, पूरे UP हाई अलर्ट

Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है. 28 मार्च गुरुवार को देर रात जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लाया गया था.

calender

Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है. 28 मार्च गुरुवार को देर रात जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है बैकेर में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था.

बीते दिन मंगलवार को मुख्तार के परिजन उससे मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे. इसके बाद उन्हें कई घंटों के लिए आईसीयू में दाखिल कराया गया था. मुख्तार अंसारी लंबे अरसे से जेल में कैद थे. कई मामलों में उन्हें मुजरिम करार दिया गया था. वहीं कुछ मामलों पर अदालत में सुनवाई जारी थी.

मुख्तार अंसारी का केस देखने वाले वकील नसीम हैदर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्हें भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उनसे कहा गया है कि अगर जरुरत पड़ी तो फोन करने आपको बुला लिया जाएगा.

हार्ट अटैक के बाद मुख्तार अंसारी की हालत नाजुक थी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी. इस बीच मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बांदा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है और भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात है. 

बीते दिन मंगलवार को मुख्तार के परिजन उससे मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे. इस दौरान सिर्फ अफजल अंसारी ही उससे मिल पाया था. जिसके बाद उमर अंसारी ने लोकल  प्रशासन सहित सरकार पर जेल में मारने के गंभीर आरोप लगाए थे. सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे. खुद मुख्तार ने भी जेल प्रशासन पर खुद में स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया था. फिर तबियत खराब होने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

First Updated : Thursday, 28 March 2024