पंजाब में टोल मुक्त सड़कें होने पर राघव चड्ढा ने की तारीफ

Raghav Chadha praised for having toll free roads in Punjab

calender

सीएम मान ने समय-सीमा पूरी कर चुके टोल प्लाजों को बंद करने की अपनी मुहिम को जारी रखते हुए प्रदेश की सड़कों को टोल फ्री करने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि होशियारपुर-टांडा रोड लाचोवाल टोल प्लाज़ा जिसकी समय सीमा 14 दिसंबर को ख़त्म हो गई थी। पंजाब सरकार के इस फैसले पर सांसद राघव चड्ढा ने जमकर तारीफ की औऱ ट्वीट कर कहा की पंजाब सरकार के आगे बड़े- बड़े माफिया भी झुक जाते है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश जनता की सहूलियतों के लिए कई कारगर कदम उठाए हैं। लोगों के रहन-सहन से लेकर बच्चों के पठन-पाठन, खान-पान को अहमियत तो दी है मान सरकार ने यातायात को भी सुगम बनाने की दिशा में कई अहम फैसले लिए हैं। इसी क़ड़ी में मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों के अलावा वहां जाने वाले लोगों को एक बड़ी राहत दी है।

 

सीएम मान ने कहा कि लाचोवाल टोल प्लाजा का कॉनट्रैक्ट खत्म हो चुका है लेकिन कंपनी इसको बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना रही थी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोरोना महामारी और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए 522 दिनों की मियाद बढ़ाने की मांग की थी। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने पंजाबियों के हितों का ध्‍यान रखते हुए टोल प्लाजा को अब बंद करने का फ़ैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जनता के पैसे की लूट है इसलिए उनकी सरकार ने इस प्रपोजल को कैंसिल कर दिया है और लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाज़ा बंद कर दिया है। भविष्य में इस तरह के और टोल प्लाजा बंद किए जाने की योजना है क्योंकि राज्य सरकार पहले से ही ऐसे सभी डिफाल्‍टरों की सूची तैयार कर रही है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि लाचोवाल में टोल प्लाज़ा का प्रबंध करने वाली कंपनी ने 2007 से नियमों की अवहेलना की है। 

सीएम मान ने अपने निजी स्वार्थों के लिए राज्य की सड़कों को गिरवी रख कर लोगों पर अनावश्यक बोझ डालने वाली पिछली सरकारों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को इससे छुटकारा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। सीएम मान ने कहा कि ये पंजाबियों की सरकार है और पंजाबियों की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि ऐसे टोल प्लाज़ों की वजह से आम वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं क्योंकि हर टोल पार करने के बाद इन वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट खर्चे बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि टोल प्लाज़ा मालिक अपनी मनमर्ज़ी से दरें बढ़ा देते हैं जिससे आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ता है।

First Updated : Friday, 17 February 2023