Delhi-Meerut Expressway के जरिए महंगा होगा सफर, एक अप्रैल से लगेगा टोल टैक्स

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाना आगामी अप्रैल महीने से महंगा होने जा रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 31 मार्च तक ही मुफ्त सफर यानी बिना टोल टैक्स दिए सफर कर पाएंगे, इसके अगले दिन यानी अब 1 अप्रैल से इस एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो रहा। देश की राजधानी के साथ एनसीार के आधा दर्जन शहरों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को 1 अप्रैल से टोल लगेगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाना आगामी अप्रैल महीने से महंगा होने जा रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 31 मार्च तक ही मुफ्त सफर यानी बिना टोल टैक्स दिए सफर कर पाएंगे, इसके अगले दिन यानी अब 1 अप्रैल से इस एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो रहा। देश की राजधानी के साथ एनसीार के आधा दर्जन शहरों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को 1 अप्रैल से टोल लगेगा।

अरविंद कुमार (परियोजना निदेशक) ने बताया कि मंत्रालय से टोल वसूली की मंजूरी मिल चुकी है। टोल टैक्स की नई दर जारी कर दी गई है। एक अप्रैल से डीएमई पर टोल वसूली की शुरुआत हो जाएगी। कुल मिलाकर दिल्ली से मेरठ तक का सफर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिये करना चाहते हैं तो 155 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वहीं, मेरठ से दिल्ली या दिल्ली से मेरठ जाने के लिए एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स देना होगा।

पहले यह 140 रुपये निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1 अप्रैल से टोल लगाने को लेकर मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद अब सराय काले खां (दिल्ली) से मेरठ (उत्तर प्रदेश) तक चार पहिया वाहन चालकों को 155 रुपये प्रति ट्रिप टोल टैक्स देना होगा। 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर भी सभी श्रेणी के वाहनों के लिए टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

दिल्ली के निजामुद्दीन से यूपी गेट, यूपी गेट से डासना और डासना से मेरठ तक के मुख्य तीन चरणों की लंबाई 60.4 किलोमीटर है। इस हिसाब से दिल्ली से मेरठ तक का सफर अब मात्र 45 मिनट में पूरा होगा। डासना से हापुड़ बाइपास के तीसरे चरण को भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा माना गया है। इसकी लंबाई 21 किलोमीटर है कुलमिलाकर दिल्ली-एनसीआर में अब निजी वाहनों से सफर करना महंगा होने वाला है।

बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां से डासना के बीच चलती हुई कार से आटोमेटिक टोल वसूली की जाएगी, जिससे लोगों को समय भी बचेगा। टोल वसूलने वाली कंपनीे ने इसके इंतजाम कर लिए गए हैं।

calender
26 March 2022, 06:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो