दाल परोसा, रोटी बनाई, करछुल चलाई पटना रोड शो के बाद PM मोदी पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारे. देखें तस्वीरें
PM Visits Bihar Patna: गुरु गोबिंद सिंह बचपन से ही बहुत साहसी थे, गुरुद्वारे के अंदर वर्तमान समय में जिस कुएं पर गोबिंद सिंह पानी पीते थे वह कुआं भी मौजूद है.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने के बाद आज यानी सोमवार को पटना सहिब गुरुद्वारे पहुंचे. जहां से उनकी अनोखी तस्वीरें सामने आ रही है.

गुरुद्वारे की सेवा
जिन तस्वीरों में वह अलग- अलग तरीकों से गुरुद्वारे की सेवा करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

अनोखे अंदाज में पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंच कर रसोई घर में पहुंचे, इस दरमियान वह भोजन पकाते, करछुल चलाते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस अनोखे अंदाज लोगों द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है.

भंडारे में भोजन परोसते
पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में रोटिया बेलते, भंडारे में भोजन परोसते नजर आएं. मोदी आगमन के देखते हुए पटना साबिह गुरुद्वारे में सुरक्ष-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

रोड का आवागमन डामाडोल
इससे पहले यानी बीते रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. रोड का आवागमन डामाडोल हो गया था.

गुरु गोबिंद सिंह
बता दें कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में बिहार के पटना में हुई थी. आज भी गुरुद्वारे के अंदर उनके बचपन की बहुत सारी चीजें सुरक्षित रखी हैं.