किराया मांगने आई मकान मालकिन के किए टुकड़े-टुकड़े, सूटकेस में छिपाई लाश
गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब किराया मांगने गई एक मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किरायेदार दंपती ने पहले महिला पर प्रेशर कुकर से हमला किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव के टुकड़े करके एक लाल सूटकेस में भर दिया और बेड के नीचे छिपा दिया.
Ghaziabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. राजनगर एक्सटेंशन की ओरा चिमेरा सोसाइटी में किराया मांगने गई एक महिला की उसके ही किरायेदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान स्कूल टीचर दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो अपने पति उमेश शर्मा के साथ उसी सोसाइटी में रहती थीं. दीपशिखा ने अपना दूसरा फ्लैट अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दे रखा था, लेकिन पिछले कई महीनों से किराया नहीं मिल रहा था. 17 दिसंबर 2025 की रात वह बकाया किराया मांगने उनके फ्लैट पर पहुंचीं, जहां विवाद के बाद आरोपियों ने पहले कुकर से सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में छिपा दिया गया. देर रात तक वापस न लौटने पर नौकरानी को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


