score Card

CM ने अभिभावक की भूमिका...नीतीश के बचाव में बोले गिरिराज सिंह तो भड़की इल्तिजा मुफ्ती, कहा-फिनाइल से मुंह धोएंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने का मामला विवादास्पद बन गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री का समर्थन किया, वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने का मामला आग की तरह तेजी से फैलता जा रहा है. इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई. इसी बीच नीतीश कुमार के बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहन ने सीएम नीतीश का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. अगर कोई अपॉइंटमेंट लेटर लेने जा रहा है, तो क्या उसका चेहरा दिखना नहीं चाहिए ? क्या यह कोई इस्लामिक देश है ? सीएम नीतीश ने एक अभिभावक की भूमिका अदा की है. 

यह भारत है, यहां कानून का राज चलेगा ?

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जब आप पासपोर्ट बनवाने जाते है तो क्या आप अपना चेहरा नहीं दिखाते? जब आप एयरपोर्ट जाते हैं, तो क्या आप वहां अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं ? उन्होंने आगे कहा कि लोग पाकिस्तान और इंग्लैंड की बात करते हैं, यह भारत है और यहां कानून का राज चलेगा. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिल्कुल सही किया. हालांकि, नीतीश कुमार के बचाव करने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफती भड़क गईं. 

हिजाब और नकाब छूने की हिम्मत भी... बोली इल्तिजा 
बता दें कि पीडीपी नेता इल्तिजा ने कहा कि इस आदमी के गंदे मुंह को साफ करने के लिए सिर्फ फिनाइल ही काम आएगा. उन्होंने कहा,''तुम हमारी मुस्लिम माताओं और बहनों के हिजाब और नकाब छूने की हिम्मत भी मत करना. वरना हम मुस्लिम औरतें तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगी कि तुम और तुम्हारे जैसे लोग जिंदगी भर याद रखोगे. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम लड़की का हिसाब हटा दिया था. इसके बाद उनके व्यवहार को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. 

CM नीतीश पर निशाना साध रही विपक्षी पार्टियां 
सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवाद गरमाता ही जा रहा है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियां लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं. इस विवाद ने पूरे देश ही नहीं विदेशों मं भी हलचल मचा दी है. इस बात की चर्चाएं अब देश के बार जैसे तुर्की, पाकिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों में भी होने लगी है. 

calender
18 December 2025, 06:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag