score Card

पाकिस्तान की एक फिर होगी 'इंटरनेशनल बेइज्जती', अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत के खिलाफ हारने वाले को बनाया कप्तान

U19 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

U19 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान 19 साल के बल्लेबाज फरहान यूसुफ को सौंपी गई है. ये वहीं फरहान हैं, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 90 रनों की बड़ी हार हार का सामना करना पड़ा था.

कप्तान और टीम में बदलाव

फरहान यूसुफ मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता पर बोर्ड को पूरा भरोसा है. एशिया कप की टीम से सिर्फ एक बदलाव किया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद हुजैफा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर जैब को जगह मिली है. यह टीम पहले जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, जो वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी होगी. 

गेंदबाज अली रजा की वापसी

टीम में तेज गेंदबाज अली रजा की वापसी सबसे बड़ी खबर है. पिछले वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ 15 साल की उम्र में अली ने कमाल दिखाया था. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लिए थे और पूरे टूर्नामेंट में तीन मैचों में 9 विकेट झटके थे. उनकी तेज गेंदबाजी पाकिस्तान की ताकत बनेगी. 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का ग्रुप

वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा. पाकिस्तान ग्रुप सी में है, जहां उसके साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और मेजबान जिम्बाब्वे हैं. टीम अपना पहला मैच 16 जनवरी को इंग्लैंड से खेलेगी. भारत अलग ग्रुप में होने से ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं होगा. फैंस को सुपर सिक्स या नॉकआउट में ही यह रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अली रजा, अब्दुल सुभान, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), अहमद हुसैन, हुजैफा अहसन, मोहम्मद शायन (विकेटकीपर), अली हसन बलूच, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब. 

calender
18 December 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag