'हमारे इस फैसले की सदियों तक रहेगी गूंज' ओमान में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की तारीफ की और एक बड़े आर्थिक समझौते की घोषणा भी की.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर 2025 को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे. यह उनकी तीन देशों की यात्रा का आखिरी पड़ाव था. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और भारत-ओमान व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की तारीफ की और एक बड़े आर्थिक समझौते की घोषणा की. यह दौरा दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर खास महत्व रखता है.
भारतीय समुदाय को संबोधन
मस्कट में 'मैत्री पर्व' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हजारों भारतीयों से मुलाकात की. लोगों ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. मोदी ने कहा कि ओमान में वे एक मिनी इंडिया देख रहे हैं. भारतीय जहां भी जाते हैं, स्थानीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और आसानी से घुल-मिल जाते हैं.
#WATCH | Muscat, Oman: At the interaction with the Indian community and students, PM Narendra Modi says, "The relations between India and Oman that started with trade are being empowered by education today. I have been told that about 46,000 students study in the Indian schools… pic.twitter.com/0cjiUHcxpg
— ANI (@ANI) December 18, 2025
उन्होंने भारत की विविधता को संस्कृति की मजबूत नींव बताया. हर त्योहार और परंपरा नई सोच लेकर आती है. ओमान में भारतीय स्कूलों के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी. यहां करीब 46 हजार छात्र पढ़ते हैं, जिनमें ओमानी बच्चे भी शामिल हैं. मोदी ने प्रवासी भारतीयों को दोनों देशों की दोस्ती का सबसे बड़ा रखवाला कहा.
ऐतिहासिक आर्थिक समझौता
पीएम मोदी ने भारत-ओमान व्यापार सम्मेलन में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी. व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) दोनों देशों की साझेदारी को नई ताकत और ऊर्जा देगा.
यह समझौता व्यापार को तेज करेगा, निवेश को भरोसा देगा और हर क्षेत्र में नए मौके खोलेगा. मोदी ने इसे साझा भविष्य का ब्लू प्रिंट बताया. ओमान को भारत का करीबी समुद्री पड़ोसी बताते हुए कहा कि भारत की तरक्की से ओमान को भी फायदा होगा.
भारत की नई ताकत पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े और तेज फैसले लेता है. बड़े लक्ष्य बनाता है और समय पर नतीजे देता है. पिछले 11 सालों में भारत ने अपनी आर्थिक नीतियां ही नहीं बदलीं, बल्कि आर्थिक डीएनए बदल दिया है. उन्होंने दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होने का जिक्र किया.
अब भारतीय दीया सिर्फ घरों को नहीं, पूरी दुनिया को रोशन करेगा. युवाओं को संदेश दिया कि बड़े सपने देखें, गहराई से सीखें और हिम्मत से नया करें. यह दौरा भारत-ओमान संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा. दोनों देश व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति में और करीब आएंगे.


