score Card

'काम की राजनीति' पर जनता ने जताया भरोसा, 'आप' ने ग्रामीण इलाकों में किया क्लीन स्वीप

पंजाब में हाल ही में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. जनता ने ‘काम की राजनीति' पर भरोसा जताते हुए ‘आप' को ऐतिहासिक जीत दिलाई

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब में हाल ही में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. जनता ने ‘काम की राजनीति' पर भरोसा जताते हुए ‘आप' को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस चुनाव में ‘आप’ ने लगभग 70 फीसद सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें जिला परिषद की 250 और ब्लॉक समिति की 1800 से अधिक सीटें शामिल हैं. 

मोहाली क्लब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की पीसी  

इस क्लीन स्वीप से स्पष्ट हो गया है कि पंजाब में 'आप' सरकार के कामकाज को लेकर जनता का भरोसा बढ़ा है. बुधवार को चुनाव नतीजों के आने के बाद गुरुवार को मोहाली क्लब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ प्रेसवार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में 'आप' की जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है. 

उन्होंने बताया कि पहली बार पंजाब में ‘'युद्ध नशे के विरुद्ध'’ अभियान चलाया गया, जिसके तहत नशा बेचने वालों के घरों पर बुलडोजर चला और अब तक 25 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी बताया कि 'आप' सरकार ने 55 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के प्रदान की हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारों के चलते जनता का भरोसा 'आप' पर और बढ़ा है. इसके अलावा, 43 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं, जिनमें 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इन सड़कों पर पांच साल की गारंटी भी दी गई है. किसानों को अब दिन में आठ घंटे बिजली मिल रही है और 90 प्रतिशत परिवारों को फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 580 सीटें 100 से कम मतों के अंतर से जीती गईं. इनमें से 319 सीटें विपक्ष के पक्ष में गईं. इसका अर्थ यह है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हुए और आप सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं किया. उदाहरण के तौर पर, संगरूर जिले के फगुआला जोन में कांग्रेस केवल 5 वोट के अंतर से जीत गई. इसी तरह, अन्य कई सीटें भी मात्र कुछ वोटों के अंतर से जीती गईं, जो चुनाव की निष्पक्षता का प्रमाण हैं.

विपक्ष पर निशाना 

उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि पंजाब को नशे की गिरफ्त में डालने की जिम्मेदारी पिछली सरकारों की है. कई विपक्षी पार्टियों के नेता या तो नशा बेचने में शामिल थे या नशे को रोकने में विफल रहे. आप सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए नशे के नेटवर्क को तोड़ा और पंजाब में सजा की दर को 83 प्रतिशत तक बढ़ाया, जो देश में सबसे अधिक है.

केजरीवाल ने बताया कि किसानों के खेतों तक पहली बार नहर का पानी पहुंचा है. पहले किसानों को रात में बिजली मिलती थी और उन्हें खेतों की सिंचाई रात में करनी पड़ती थी, लेकिन आप सरकार ने दिन में आठ घंटे निरंतर बिजली उपलब्ध कराई. इसके साथ ही पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं, सरकारी स्कूलों में सुधार हुआ है और जनवरी से हर परिवार को 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलेगा.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रेसवार्ता में कहा कि यह जीत आप सरकार के चार साल के कामों का परिणाम है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में नहरों का पानी किसानों तक पहुंचाया, मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई, 55 हजार सरकारी नौकरियां दी, टोल प्लाजा हटवाए और शहीदों के परिवारों को सम्मान राशि दी. भगवंत मान ने कहा कि ‘आप’ पार्टी अब गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और केरल में भी विस्तार कर रही है. आगामी चुनावों में पार्टी विकास के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और जाति या धर्म की राजनीति से दूरी बनाएगी.

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब में ‘आप’ सरकार की सफलता का मूल कारण उसके विकास और जनता के हित में किए गए काम हैं. नशे के खिलाफ अभियान, किसानों को बिजली और नहर का पानी, सड़क निर्माण, सरकारी नौकरियों का पारदर्शी वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में विकास ये सभी कारण हैं जिनकी वजह से 'आप' ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में शानदार जीत हासिल की.

calender
18 December 2025, 06:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag