भारत से भागे भगौड़े लंदन में कर रहे पार्टी! मोदी ने विजय माल्या के बर्थडे पर दिया खास तौफा
भारत से फरार चल रहे ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या लंदन में पार्टी कर रहे हैं. विजय माल्या के 70वें जन्मदिन पर ललित मोदी ने अपने बड़े से घर में शानदार पार्टी आयोजित की.

भारत से फरार चल रहे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ललित मोदी ने लंदन में अपने शानदार घर पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पहले एक बड़ा जश्न आयोजित किया. यह पार्टी 16 दिसंबर को बेलग्रेव स्क्वायर में हुई, जहां कई नामी लोग शामिल हुए.
हालांकि विजय माल्या का जन्मदिन आज 18 दिसंबर को है. भारत में दोनों पर बड़े आर्थिक मामलों के आरोप हैं, लेकिन लंदन में वे खुले आम पार्टी करते दिखे.
पार्टी की झलकियां और सोशल मीडिया
अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर जिम राइडेल ने पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं. उन्होंने ललित मोदी और विजय माल्या की साथ वाली फोटो शेयर की और लिखा कि ललित के खूबसूरत घर में यह शानदार पार्टी हुई. ललित मोदी ने जवाब में सभी मेहमानों को शुक्रिया कहा और इसे अपने दोस्त माल्या का प्री-बर्थडे बताया. विजय माल्या ने भी इस पोस्ट को आगे शेयर किया.
जिम ने इंस्टाग्राम पर न्योता कार्ड भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि रीमा और ललित अपने प्यारे दोस्त विजय माल्या के लिए एक ग्लैमरस शाम का आयोजन कर रहे हैं, जो अच्छे समय के राजा हैं.
Thank you all for coming and celebrating my friend @TheVijayMallya pre birthday bash at my house 🥰🙏🏽🤗 https://t.co/gXBVRhKy75
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 17, 2025
पार्टी में जुड़े खास मेहमान
इस आयोजन में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ मुख्य मेहमानों में थीं. वे फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला के साथ और हॉलीवुड स्टार इदरिस एल्बा से बात करते नजर आईं. तस्वीरों से पार्टी का माहौल बेहद शानदार लग रहा था.
दोनों की पुरानी दोस्ती
यह पहला मौका नहीं जब ललित मोदी और विजय माल्या साथ दिखे. हाल ही में 29 नवंबर को ललित ने अपना 63वां जन्मदिन मेफेयर के मैडॉक्स क्लब में मनाया था, जहां माल्या भी मौजूद थे. दोनों की दोस्ती लंदन की इन पार्टियों से अच्छी तरह झलकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शानदार पार्टी में केक कटिंग के अलावा जमकर नाच गाना भी हुआ.


