score Card

5th Ind vs SA T 20 Match: अहमदाबाद में जीत के इरादे से उतरेंगे टीम इंडिया के धुरंधर, शुभमन गिल तलाशेंगे फॉर्म

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में खेला जाने वाला पांचवां टी20 निर्णायक होगा. भारत 3-1 से सीरीज जीतना चाहता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ड्रॉ की कोशिश करेगा. पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अहमदाबादः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला भारत के लिए खास अहमियत रखता है. मेजबान टीम 3-1 से सीरीज जीतकर घरेलू मैदान पर एक कठिन और उतार-चढ़ाव भरे सत्र का सकारात्मक अंत करना चाहेगी.

भारतीय क्रिकेट के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल

भारतीय क्रिकेट के लिहाज से यह साल आसान नहीं रहा. शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हार से हुई, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी 1-2 से गंवानी पड़ी. इन तमाम झटकों के बीच टी20 टीम ने राहत दी है और इस प्रारूप में भारत 2025 में अब तक कोई सीरीज नहीं हारा है.

टी20 में भारत की मजबूत वापसी

टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इसके बाद टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 घने कोहरे के कारण बिना गेंद फेंके रद्द हो गया, जिससे भारत की टी20 में घरेलू अजेय लकीर 14 मैचों तक पहुंच गई. दक्षिण अफ्रीका अब केवल आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ कर सकता है.

मौसम और पिच का मिजाज

लखनऊ में मौसम की मार झेलने के बाद दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं, जहां खेल में मौसम के बाधक बनने की संभावना नहीं है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, जबकि बाद में ओस का असर दिख सकता है. कुल मिलाकर यहां एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

भारतीय टीम की चिंताएं 

मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए राहत की बात यह है कि सीरीज हाथ से नहीं जाएगी, लेकिन टीम संयोजन और फॉर्म को लेकर सवाल बने हुए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस साल 20 टी20 मैचों में वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. वहीं उपकप्तान शुभमन गिल पैर की चोट से परेशान हैं और उनका खेलना संदिग्ध है. अगर गिल बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को शीर्ष क्रम में मौका मिल सकता है.

अक्षर पटेल बीमारी के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. उनकी मौजूदगी से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, जिसमें अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पहले ही प्रभाव छोड़ चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका की नजर सीरीज ड्रॉ पर

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह दौरा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उनकी बल्लेबाजी लगातार लय में नहीं दिखी है, हालांकि गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आखिरी टी20 जीतकर सीरीज ड्रॉ करना मेहमान टीम के लिए सम्मानजनक परिणाम होगा. वे मार्को यानसेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

अहमदाबाद की सपाट पिच और साफ मौसम दोनों टीमों को खुलकर खेलने का मौका देगा. भारत जहां सीरीज जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास बराबरी का आखिरी मौका होगा. ऐसे में यह मुकाबला सीरीज का सबसे दिलचस्प मैच साबित हो सकता है.

calender
19 December 2025, 08:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag