score Card

IND vs SA: भारत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला, तीसरे टी20 में टीम इंडिया में हुए दो बदलाव

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें, अभी तक यह सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. 

पहले मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की. अब दोनों टीमें बढ़त बनाने के लिए मैदान में उतर चुकी है. ठंडे मौसम और ओस के कारण यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.

टॉस के दौरान सूर्या का बयान 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, लेकिन बाद में ओस पड़ने की संभावना है, इसलिए पहले बोलिंग करना बेहतर है.  यह जगह शानदार है और दर्शकों को अच्छा मनोरंजन देने की कोशिश करेंगे. हर मैच महत्वपूर्ण है और टीम निडर क्रिकेट खेलना चाहती है.

सीरीज की स्थिति

पहले मैच में भारत की बड़ी जीत के बाद दूसरे में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन किया.अब तीसरा मैच सीरीज में बढ़त के लिए अहम है. भारतीय बल्लेबाजों खासकर गिल और सूर्यकुमार पर अच्छा करने का दबाव है. गेंदबाजी में स्पिन और पेस का मिश्रण टीम को मजबूती दे रहा है. 

ठंड और ओस के कारण चेज करना मुश्किल हो सकता है. बता दें, टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मैदान में उतारा जा रहा है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

calender
14 December 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag