score Card

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का जबरदस्त कमबैक, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक वनडे आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में कुलदी यादव 4 विकेट लेकर चमक गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक वनडे आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, इसलिए यह मुकाबला सीरीज विजेता तय करने वाला बन गया है. मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनकर की, जिससे टीम को शुरुआती बढ़त हासिल करने का मौका मिला.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब 

दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रयान रिकेल्टन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. यह शुरुआती झटका मेहमान टीम के लिए बड़ा था, लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला. दोनों ने मिलकर 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. बावुमा ने 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा.

बावुमा के आउट होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीकी पारी रुकी नहीं. मैथ्यू ब्रीट्जके और डिकॉक ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर रनगति को बरकरार रखा. लेकिन इसी मोड़ पर भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदों से मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने एक ही ओवर में पहले ब्रीट्जके को 24 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम को केवल 1 रन पर चलता कर दिया. इस डबल स्ट्राइक ने अफ्रीकी पारी की कमर तोड़ दी.

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी अफ्रीका की कमर

प्रसिद्ध कृष्णा यहीं नहीं रुके. आगे चलकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सबसे आक्रामक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बड़ा विकेट भी झटक लिया. डिकॉक इस मैच में शानदार लय में दिखे और उन्होंने 89 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह उनके करियर का 23वां वनडे शतक और भारत के खिलाफ सातवां तीन अंकों का स्कोर था.

डिकॉक के आउट होते ही पारी की गति धीमी पड़ने लगी. इसके बाद कुलदीप यादव ने भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने एक ही ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को 29 रन पर और मार्को जानसेन को 17 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को और बड़े झटके दिए.

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जहां वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और टोनी डी जोरजी चोट के चलते बाहर रहे और उनकी जगह ओटनील बार्टमैन तथा रयान रिकेल्टन को अंतिम एकादश में जगह मिली.

calender
06 December 2025, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag