उत्तर प्रदेशः सौ दिनों में 20 हजार सरकारी नौकरियां देने की तैयारी में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को जीत का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में 100 दिनों के भीतर योगी सरकार 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां और 50 हजार रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को जीत का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में 100 दिनों के भीतर योगी सरकार 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां और 50 हजार रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। योगी सरकार ने अगामी पांच सालों के भीतर प्रदेश में पांच करोड़ लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा है। यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार की रोजगार देने की नीतियों से उत्तर प्रदेश नित्य नए आयाम लिखने वाला है। साथ ही रोजगार सेंटर के रूप में विकसित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने में सरकार ने पूर्व के कार्यकाल में भी कोई कमी नहीं रखी थी। युवाओं को स्टार्टअप और औद्योगिक इकाइयों से जोड़कर रोजगार देने का काम किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के युवाओं को सरकारी नौकरियों प्रदान करने की योजना को अंतिम रूप दिया है।

उन्होंने कहा कि भर्तियों में ईमानदारी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर स्टार्टअप्स को खोलने के लिए भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में योगी सरकार प्रदेश में ढ़ाई करोड़ स्वरोजगार और 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है।

calender
28 March 2022, 08:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो