कैसे करें रिमूव whatsapp से लिंक बैंक अकाउंट

आज के समय में हर कोई व्यक्ति वाट्सऐप का इस्तेमाल करता है। वाट्सऐप एक सोशल मैसेजिंग ऐप है। इससे हम मैसेज भेजने, फोटो-वीडियो भेजने या कॉल करने के अलावा अब पेमेंट भी भेज सकते है।

Vishal Rana
Vishal Rana

आज के समय में हर कोई व्यक्ति वाट्सऐप का इस्तेमाल करता है। वाट्सऐप एक सोशल मैसेजिंग ऐप है। इससे हम मैसेज भेजने, फोटो-वीडियो भेजने या कॉल करने के अलावा अब पेमेंट भी भेज सकते है। यूजर्स अपने कॉनटैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस के जरिए पेमेंट ले या दे सकते है। इस सर्विस को आप बेहद आसान तरीके से यूज कर सकते है। वाट्सऐप की इस सर्विस का नाम है ‘वाट्सऐप पे।

इसको कंपनी ने साल 2018 में लॉन्च किया था। जिसके बाद 7 फरवरी 2020 को नेशनल पेमेंट कार्पोर्शन ऑफ इंडिया से इसको भारत में अप्रूवल भी मिल गया था। इसको भी आप Google Pay, यूपीआई, Paytm की तरह ही यूज कर सकते है। इस सर्विस को आप वाट्सऐप ओपन करके 3 डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स से निकाल सकते है।

इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलता है वहां आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है। इसके बाद आप इस सर्विस का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा यदि आप वाट्सऐप की इस सर्विस से संतुष्ट नही है तो आप इसको छोड़ सकते है। यदि आपने इस पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर रखा और आप इसको हटाना चाहते है तो ये बेहद आसान है।

ऐसे रिमूव करे वाट्सऐप से लिंक बैंक अकाउंट

सबसे पहले आपको अपना वाट्सऐप में जाना है। फिर 3 डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Payments ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको बैंक अकाउंट दिखेगा और आपको इस पर क्लिक करना है। अब आपको Remove bank account लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपका बैंक अकाउंट रिमूव हो जाएगा।

calender
26 August 2022, 06:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो