लॉन्च से पहले OnePlus Ace 2 की स्पेसिफिकेशन लीक, मिलेगा काफी स्टोरेज और भी काफी कुछ

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने Ace 2 मॉडल पर काम कर रहा है और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में कुछ डिटेल्स लीक हुई थी लेकिन अब एक नए लीक से इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई है।

calender

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने Ace 2 मॉडल पर काम कर रहा है और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में कुछ डिटेल्स लीक हुई थी लेकिन अब एक नए लीक से इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई है।

OnePlus Ace 2के स्पेसिफिकेशन

हाल ही में एक टिप्सटर ने इस बारे में जानकारी दी है कि

•          Ace 2में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

•          सेल्फी कैमरे के लिए फोन में पंच होल कटआउट मिलेगा।

•    फोनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ 8GB, 12GB और 16GB रैम और 128GBया 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

•          ये डिवाइस Android 13ओएस बेस्ड काम करेगा।

•          वनप्लस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

•          लीक में ये भी दावा है कि फोन में 16मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

•          बैटरी की बात करें तो OnePlus Ace 2में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

First Updated : Wednesday, 23 November 2022