बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Oppo A17, जानें कीमत

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फोन को पिछले महीने ही मलेशिया में लॉन्च किया गया था। Oppo A17 के साथ मीडियाटेक हीलियो Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

calender

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फोन को पिछले महीने ही मलेशिया में लॉन्च किया गया था। Oppo A17 के साथ मीडियाटेक हीलियो Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo A17 की कीमत

Oppo A17 को मिडनाइट ब्लैक और सनलाइट ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं। फोन के 4GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। ओप्पो स्टोर से Oppo A17 को खरीदा जा सकता है इसके अलावा कंपनी फोन की खरीद पर बैंक ऑफर्स में 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन

Oppo A17 में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 पर बेस ColorOS 12.1.1 है। 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर और 4GB RAM के साथ 64 GB की स्टोरेज दी गई है। Oppo के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 MP का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बात करें अगर फोन की बैटरी की तो Oppo A17 में 5000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही Oppo के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.3, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है।

और पढ़ें..........

प्रीपेड यूजर्स के लिए 300 रुपये से कम में Airtel-Vi के ये हैं बेस्ट डेली डाटा प्लान्स, तुरंत करें रीचार्ज

First Updated : Tuesday, 04 October 2022