विंडो यूजर्स अभी के भी कर दें ये 3 सेटिंग ऑफ, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

विंडो यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग लैपटॉप या पीसी खरीदने के बाद इसे चलाना शुरु कर देते हैं। क्या आप भी एक नए यूजर हैं इसे खरीदने के बाद इस 3 सेटिंग को ऑफ करना ना भूलें। इससे लैपटॉप में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने के साथ अनचाहे विज्ञापन से भी बच सकते हैं।

calender
नए लैपटॉप या पीसी यूजर्स इसे खरीदने के बाद बिना जरूरी सैटिंग किए इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। क्या आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं? इससे पहले डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन 3 सेटिंग को ऑफ करने के बारे में जरूर जान लें। इससे लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के साथ इंटरनेट की खपत भी कम कर सकते हैं। विंडोज लैपटॉप और पीसी में बार-बार विज्ञापन आने के कारण लोग इससे परेशान हो जाते हैं। गूगल क्रोम ब्राउजर में एक बार किसी चीज को सर्च करने के बाद यह चीजें कई बार दिखाई देती है। 
 
डायग्नोस्टिक एक्सपीरियंस को करें ऑफ
 
लैपटॉप में जो भी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा रिकमेंडेशन एडवर्टाइज को भी ऑफ करना बहुत जरूरी है। इसे ऑफ करने के बाद डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित कर पाएंगे। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
 
1. विंडोज लैपटॉप या पीसी में सेटिंग के ऊपर क्लिक करें।
2. इसके बाद सिस्टम सेटिंग के ऊपर क्लिक करें।
3. अब प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेक्शन में चले जाएं।
4. इसमें diagnostic and feedback पर क्लिक कर optional diagnostic data को ऑफ कर दें। 
 
ऐसे करें रिकमेंडेशन एडवर्टाइज को ऑफ
 
1. आपके डाटा का इस्तेमाल पर्सनल एड्स दिखाने के लिए होता है। 
2. इसे ऑफ करने के लिए विंडोज डिवाइस में सेटिंग पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक कर दें।
4. नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको कई विकल्प मिलेंगे। इनमें से tailored experience पर क्लिक करें।
5. इसे हमेशा के लिए ऑफ कर दें।
6. इससे रिकमेंडेशन एडवर्टाइज से छुटकारा पा सकते हैं।
 
प्राइवेसी आईडी को ऑफ करना ना भूलें
 
1. विंडोज लैपटॉप में प्राइवेसी आईडी को सबसे पहले ऑफ करें। 
2. इसके लिए विंडोज लैपटॉप या पीसी में सेटिंग के ऊपर क्लिक करें।
3. सिस्टम सेटिंग सेक्शन में जाने के बाद जनरल के ऊपर क्लिक करें।
4. इसमें आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे। पहले विकल्प यानी प्राइवेसी आईडी को हमेशा के लिए ऑफ कर दें।
5. अब आप विंडोज लैपटॉप या पीसी को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
First Updated : Wednesday, 08 February 2023
Tags :