score Card

अरे, बाप रे... बाराती की ऐसी खतरनाक हरकत, जिसे देख शायद ही कोई अब शादी में बुलाएगा!

एक शादी में बारात के दौरान एक लड़के ने पुआल की गठ्ठर में आग लगाकर डांस करना शुरू कर दिया, जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे बेहद खतरनाक बताया. यूजर्स ने इस हरकत को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

शादी में डांस करने के लिए कई लोग बेहद उत्साहित नजर आते हैं. बारात निकलते समय जब डीजे और बैंड बाजे की धुन पर बाराती डांस करते हैं, तो माहौल जोश से भर जाता है. इस दौरान कई बाराती अपने डांस से सबका ध्यान आकर्षित करते हैं और कुछ तो ऐसी कला दिखाते हैं कि वो शादी का सबसे यादगार पल बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां एक लड़के ने शादी के दौरान ऐसा कर दिखाया कि बारात में अफरा-तफरी मच गई.

पुआल में आग लगाकर किया डांस

दरअसल, ये तब हुआ जब एक लड़के ने बारात में डांस करते हुए पुआल की गठ्ठर में आग लगा दी और उसे लेकर नाचने लगा. इस दौरान लड़का पुआल के गठ्ठर को आग से घुमाते हुए डांस करता दिखाई दिया, जिसे देखकर बारात में आए मेहमानों के होश उड़ गए. ये खतरनाक हरकत देखकर वहां उपस्थित लोग डर गए और अपनी जान बचाने के लिए उस लड़के से दूर भागने लगे.

वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- खतरनाक

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इंस्टाग्राम पर @your___memer_ पेज से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लड़के की इस हरकत को बेहद खतरनाक बताया. एक यूजर ने लिखा- ये बारात नहीं, बल्कि यहां तो मौत का नंगा नाच हो रहा है. वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा- लगता है लड़का अपनी एक्स की शादी में पहुंच गया था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है और इस लड़के की खतरनाक हरकत को लेकर लोग लगातार अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.

calender
21 February 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag