पोलैंड पर मिसाइल हमला, दो की मौत, बाइडन ने किया खुलासा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नाटों के सदस्य देश पोलैंड पर मिसाइल हमला हुआ है। पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले को लेकर अब नया खुलासा सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि पोलैंड पर हुआ मिसाइल हमला रूस की ओर से नहीं किया गया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नाटों के सदस्य देश पोलैंड पर मिसाइल हमला हुआ है। पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले को लेकर अब नया खुलासा सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि पोलैंड पर हुआ मिसाइल हमला रूस की ओर से नहीं किया गया।

बता दें कि पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले कहा जा रहा था कि पौलेंड पर गिरने वाली मिसाइलें रूस की ओर से दागी गई। इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि पोलैंड पर गिरने वाली मिसाइलें रूस की ओर से नहीं दागी गई थी। वहीं अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि पोलैंड के क्षेत्र में जो मिसाइलें गिरीं है, वे मिसाइलें यूक्रेन की थी।

दरअसल, रूस के हवाई हमले को रोकने के लिए यूक्रेन की ओ से मिसाइलें दागी गई थी, जो मिसाइलें पोलैंड के क्षेत्र में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सीमा पर तनाव बढ़ता देख पोलैंड ने सेना को हाई अलर्ट कर दिया।

पोलैंड पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी7 देशों और नाटो के सदस्य देशों की एक आपातकाल बैठक बुलाई थी। बैठक में बाइडन ने कहा कि पूर्वी पोलैंड में हुए नुकसान और पोलैंड की ओर से हमले की जांच का हम समर्थन करते हैं।

calender
16 November 2022, 02:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो