Pakistan: नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने संभाला कार्यभार

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को जनरल हैडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में कार्यभार संभाला। इसी के साथ वे देश के 17वें सेना प्रमुख बन गए। बता दें कि आसिम मुनीर ने जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह सेना प्रमुख बने है।

calender

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को जनरल हैडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में कार्यभार संभाला। इसी के साथ वे देश के 17वें सेना प्रमुख बन गए। बता दें कि आसिम मुनीर ने जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह सेना प्रमुख बने है।

गौरतलब है कि जनरल कमर जावेद बाजवा को साल 2016 में तीन साल के लिए पाकिस्तान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। इसके बाद साल 2019 में बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था।

दरअसल, 24 नवंबर को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर को नया सेना प्रमुख घोषित किया था। बता दें कि आसिम मुनीर देश के पहले ऐसे सेना प्रमुख बने है, जिन्होंने दो खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) के प्रमुख के रूप में अपनी सेवा दी।

हालांकि जनरल आसिम मुनीर सबसे कम समय यानी आठ माह तक आईएसआई के प्रमुख रहे है। साल 2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को आईएसआई का प्रमुख बनाया था।

First Updated : Tuesday, 29 November 2022