राघव चड्ढा ने आनंदपुर साहिब से 'AAP' उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए किया प्रचार
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए प्रचार किया. इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
आप सांसद राघव चड्ढा ने किया रोड शो
पंजाब की चर्चित लोकसभा सीट से आप ने मलविंदर सिंह कंग को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके लिए राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने रोड शो किया है.
मलविंदर कंग के लिए किया प्रचार
रोड शो में मौजूद लोगों की भीड़ ने एक स्वर में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ आश्वस्त किया कि वे मलविंदर कंग को भारी मतों से जिताएंगे.
राघव चड्ढा ने की अपील
रोड शो को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां आया था और आप लोगों ने मेरा सम्मान रखते हुए भारी मतों से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई.
पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाने का होगा काम
उन्होंने कहा कि पंजाब की ईमानदार सरकार ढाई साल में पंजाब के हित में फैसले लेकर पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाने की दिशा में कदम उठा रही है.
पंजाब का रुका फंड होगा जारी
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी के 13 के 13 उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएंगे तो हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और इस ताकत से हम पंजाब का रुका हुआ करोड़ों का फंड जारी कराएंगे