score Card

मोदी कैबिनेट में JDU को कौन से मंत्रालय मिले? Modi 3.0 में कौन- कौन शामिल

Modi Cabinet 3.0 Portfolio: पीएम मोदी ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. जिसमें NDA में शामिल JDU और JDS सहित कई मंत्रियों को विभाग सौंपे गए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Modi Cabinet 3.0 Portfolio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून को सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा किया था. इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल दलों पर बढ़ गई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पार्टी को इस बार पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में हर जगह ये चर्चा हो रही है कि एनडीए में शामिल बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड  के कोटे से केंद्र में बने मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को कौन सा मंत्रालय मिला है?

बता दें, ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.

किस को कौन सा विभाग दिया गया?

जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. वहीं, टीडीपी नेता राम मोहन नायडू को नागर विमानन मंत्रालय सौंपा गया है.

कौन सा मंत्री किसे बनाया गया?

इस बार कुछ मंत्री को उनकी पहली की तरह की विभाग मिले हैं जिसमें राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, अमित शाह को गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री और एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद पर बरकरार रखा है. ये चारों पहले भी ये ही मंत्रालय संभाल रहे थे. वहीं इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है. 

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य के साथ ही रसायन व उर्वरक विभाग और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है. साथ ही नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री, जबकि धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री बने रहेंगे. इसके अलावा किरेन रीजीजू को संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.  

ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रालय में बदलाव

ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रालय में बदलाव किया गया है उन्हें इस बार संचार मंत्री बनाया गया है. पिछली सरकार में वो नागर विमानन मंत्री थे. अश्विनी वैष्णव सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे. इसके अलावा उन्हें रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है.
 

calender
11 June 2024, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag