score Card

गोवा परिषद चुनाव परिणाम 2025: BJP-MGP गठबंधन की बड़ी जीत, कांग्रेस के खाते में आईं केवल 10 सीटें

गोवा में 20 दिसंबर को हुए जिला पंचायत चुनाव 2025 में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने 50 में से 32 सीटें जीती. वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल 10 सीटें आईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गोवा में 20 दिसंबर को हुए जिला पंचायत चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को झटका मिला है. सोमवार को सामने आए नतीजों के अनुसार भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने चुनावों में 50 में से 32 सीटें जीती. भाजपा-महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. 

चुनाव में भाजपा को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई और उसके सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी ने 3 सीटों को अपने नाम किया. वहीं, कांग्रेस ने 10 सीटें जीतीं और उसके गठबंधन सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी को एक सीट मिली. आम आदमी पार्टी (आप) को 2020 की तरह एक सीट मिली. रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) ने दो सीटों पर जीत हासिल की. जबकि चार सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आई. 

चुनाव मैदान में उतरे थे 226 उम्मीदवार

शनिवार को हुए इन चुनावों में 2005 के पहले ग्रामीण निकाय चुनाव के बाद सबसे अधिक 70.8 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि गोवा में दो जिला पंचायतें हैं, उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा. दोनों ही पंचायतों में 25-25 सदस्य हैं. इस चुनाव में कुल 226 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिसमें से 111 उत्तरी गोवा में और 115 दक्षिणी गोवा में थे. वहीं, मतगणना राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थापित 14 केंद्रों पर हुई. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर राज्य की जनता का धन्यवाद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "गोवा सुशासन के साथ खड़ा है. गोवा प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा है."

उन्होंने आगे लिखा कि, "मैं जिला पंचायत चुनावों में BJP-MGP (NDA) परिवार को मज़बूत समर्थन देने के लिए गोवा की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं. इससे गोवा के विकास के लिए हमारे प्रयासों को और मजबूती मिलेगी. हम इस शानदार राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहनती NDA कार्यकर्ताओं ने ज़मीनी स्तर पर सराहनीय काम किया है, जिसकी वजह से यह नतीजा आया है."

CM सावंत ने किया धन्यवाद 

वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "गोवा में बीजेपी नंबर 1! धन्यवाद गोवा, बीजेपी पर भरोसा जताने और हमें इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए!" उन्होंने आगे लिखा कि, "मुझे विश्वास है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन चौतरफा विकास को तेज़ी देगा, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मज़बूत करेगा, और विकसित गोवा और विकसित भारत की दिशा में काम करेगा."

calender
23 December 2025, 10:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag