score Card

शादियों जैसा गाजर का हलवा अब घर पर! हलवाई की इस सीक्रेट ट्रिक से बनाएं मुलायम-टेस्टी, फटाफट नोट करें रेसिपी

अगर ठंड की इस रात में अचानक मन करे कि कहीं से गर्मागर्म, घी-मेवों से भरा वो शादी वाला गाजर का हलवा मिल जाए. तो अब टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं, क्योकि चलिए हम बताते हैं वो छोटी-छोटी हलवाई स्पेशल ट्रिक्स, जिन्हें फॉलो करके आप घर की रसोई में ही बना सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सर्दियों की शुरुआत होते ही अगर किसी एक मिठाई का नाम सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है, तो वह है गाजर का हलवा. घी की खुशबू, दूध की मलाई और इलायची की सौंधी महक से भरपूर यह मिठाई ठंड के मौसम में खास जगह बना लेती है. एक कटोरी गरमा-गरम गाजर का हलवा न सिर्फ स्वाद देता है, बल्कि सर्दियों का मजा भी दोगुना कर देता है.

खासतौर पर शादियों में परोसे जाने वाले गाजर के हलवे का स्वाद लोगों को लंबे समय तक याद रहता है. न ज्यादा मीठा, न ज्यादा सूखा, ऊपर से घी की हल्की परत और हर निवाले में शाही स्वाद यही इसकी पहचान होती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि ऐसा हलवा सिर्फ हलवाई ही बना सकता है, लेकिन सच्चाई यह है कि सही तरीका अपनाकर वही शादी वाला स्वाद घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है.

सही गाजर लेना है सबसे जरूरी

शादी जैसा गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले 4 किलो ताजी और रसदार गाजर लें. इन्हें अच्छी तरह धोकर छील लें और फिर बारीक कद्दूकस कर लें. गाजर जितनी बारीक कद्दूकस होंगी, हलवा उतना ही मुलायम और स्मूद बनेगा.

घी में गाजर भूनने का सही तरीका

अब एक बड़ी कड़ाही या पैन गैस पर रखें और उसमें एक सर्विंग स्पून घी डालें. घी गर्म होते ही कद्दूकस की हुई गाजर डाल दें. मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए गाजर को भूनें, ताकि वे जलें नहीं और अच्छे से पक जाएं. यही स्टेप हलवे की बेस तैयार करता है.

दूध डालकर दें क्रीमी टेक्सचर

जब गाजर हल्की नरम हो जाएं, तब उसमें आधा लीटर फुल क्रीम दूध डालें. अच्छी तरह मिलाएं और मध्यम आंच पर पकाते रहें. दूध धीरे-धीरे गाजर में समा जाएगा और हलवे को क्रीमी व रिच टेक्सचर देगा.

चीनी और इलायची से आएगा असली स्वाद

अब इसमें 4 कप चीनी डालें. चीनी डालते ही हलवा थोड़ा ढीला हो जाएगा, इसलिए आंच तेज कर दें और लगातार चलाते रहें. इसके बाद इलायची पाउडर डालें, जिससे हलवे में खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाएंगे.

मावा डालकर बनाएं हलवा शाही

अब 1 किलो मावा लें और उसे कद्दूकस कर लें. इसका आधा हिस्सा हलवे में डालकर अच्छे से मिला दें. हलवे को थोड़ी देर और भूनें, ताकि मावा पूरी तरह मिक्स हो जाए. इसके बाद 2 से 3 सर्विंग स्पून और घी डालें और हलवे को तब तक पकाएं, जब तक वह गाढ़ा और चमकदार न दिखने लगे.

ड्राई फ्रूट्स से मिलेगा परफेक्ट क्रंच

अब ड्राई फ्रूट्स की तैयारी करें. एक अलग पैन में पहले खरबूजे के बीज सूखा भून लें. फिर उसी पैन में थोड़ा घी डालकर बाकी ड्राई फ्रूट्स भी हल्के से भूनें. इन्हें हल्का सा कूटकर हलवे में डालें और अच्छी तरह मिला लें.

धीमी आंच पर दें फाइनल टच

अब गैस की आंच धीमी कर दें और हलवे को कुछ देर और पकने दें. इससे सभी फ्लेवर आपस में अच्छे से घुल-मिल जाएंगे. हलवा तैयार होने पर उसे एक ट्रे में निकाल लें और ऊपर से बचा हुआ कद्दूकस किया मावा डालें. हल्के हाथ से मसलकर मिक्स करें.

गरमा-गरम परोसें और सर्दियों का लें मजा

तैयार शादी जैसा गाजर का हलवा गरमा-गरम कटोरियों में परोसें और परिवार के साथ इसका आनंद लें. सर्दियों के मौसम में इससे बेहतर मिठाई शायद ही कोई और होता है.

calender
23 December 2025, 10:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag