जनवरी 2026 में खुलेगी इन राशियों की किस्मत! बनेगा दुर्लभ गुरु-सूर्य प्रतियुति योग
नए साल 2026 की शुरुआत में ही ग्रहों का कमाल देखने को मिलेगा. खास तौर पर 10 जनवरी को बनने वाला गुरु-सूर्य का जबरदस्त प्रतियुति योग कई राशियों के लिए लकी साबित होने वाला है.

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को जीवन में होने वाले बड़े बदलावों का संकेतक माना जाता है. जब भी कोई ग्रह अपनी स्थिति या गति में परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है. खास तौर पर ग्रहों के गोचर और विशेष योग आर्थिक स्थिति, करियर, स्वास्थ्य और धन से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आते हैं.
पंचांग के अनुसार, नए साल 2026 की शुरुआत बेहद खास रहने वाली है. जनवरी महीने में कई शुभ योग बनेंगे, जिनमें 10 जनवरी 2026 को बनने वाला गुरु-सूर्य का प्रतियुति योग सबसे अधिक चर्चा में है. इस दिन देवगुरु बृहस्पति और सूर्य देव एक-दूसरे से 180 डिग्री की स्थिति में होंगे, जिससे प्रतियुति योग का निर्माण होगा.
प्रतियुति योग क्यों माना जाता है खास
ज्योतिष शास्त्र में प्रतियुति योग को अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. ज्योतिष के अनुसार, गुरु और सूर्य के बीच गहरी मित्रता मानी जाती है और जब ये दोनों ग्रह विशेष स्थिति में आते हैं, तो इसका प्रभाव सकारात्मक होता है. यह योग कई राशियों के लिए उन्नति, धन लाभ और सफलता के नए द्वार खोल सकता है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए गुरु-सूर्य का यह योग करियर में प्रगति के संकेत दे रहा है. नौकरीपेशा लोगों की मेहनत साफ नजर आएगी, जिससे प्रमोशन या वेतन वृद्धि की संभावना बन सकती है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को नए क्लाइंट या फायदेमंद डील मिलने के योग हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, हालांकि खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना जरूरी रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों पर इस योग का असर काफी सकारात्मक रहने वाला है. समाज और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा मजबूत होगी. सरकारी नौकरी, राजनीति या प्रशासन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है. पारिवारिक मामलों में भी आपकी राय को महत्व मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास और सम्मान में वृद्धि होगी.
तुला राशि
तुला राशि के लिए यह समय भाग्य का पूरा साथ देने वाला साबित हो सकता है. लंबे समय से अटके हुए धन की वापसी की उम्मीद है. शिक्षा, रिसर्च, विदेश से जुड़े काम या यात्रा के योग भी बन रहे हैं. करियर को लेकर पहले लिया गया कोई निर्णय अब सही साबित हो सकता है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस प्रतियुति योग से मानसिक और आर्थिक राहत मिलने के संकेत हैं. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां धीरे-धीरे सुलझेंगी. निवेश और बचत से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने पर अच्छा लाभ हो सकता है. साथ ही आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी, जिससे मन को शांति मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए गुरु-सूर्य का प्रतियुति योग बुद्धि और संवाद क्षमता को मजबूत करेगा. कार्यस्थल पर आपके विचारों और सुझावों की सराहना होगी. मीडिया, लेखन, शिक्षा या सेल्स से जुड़े लोगों को खास लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा और आय के नए स्रोत बनने के योग हैं.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


